एक झटके में पाकिस्तान की सरकार ने 35 रूपए प्रति लीटर बढ़ाए पेट्रोल के दाम, जनता हलकान
इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी. साथ ही नए दामों को रविवार से ही लागु भी कर दिया.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार ने एक संक्षिप्त टेलीविजन संबोधन में घोषणा की और कहा कि मिट्टी के तेल और डीजल की कीमतों में 18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
पेट्रोलियम की कमी पर उन्होंने कहा कि ‘कृत्रिम’ कमी पैदा की जा रही है.
रविवार की बढ़ोतरी के बाद, पाकिस्तान में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये हो गई हैं. वही प्रति लीटर डीजल की कीमत 262.80 रुपये हो गई हैं. मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल तेल 187 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध हैं.
यह खबर पाकिस्तान की जनता के लिए बहुत बुरी साबित हो रही क्योंकि पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोग अब और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं. हर चीज की कीमत पहले ही आसमान छू रही हैं और अब पेट्रोल, डीजल और मिट्टी का तेल इतना महंगा होने से त्राहिमाम की स्थिति हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस