पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की जेल
पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने पाया कि दोनों निकाह के दौरान इस्लामिक नियमों के उल्लंघन के दोषी है.
2022 से लेकर अब तक 71 वर्षीय इमरान खान को यह चौथी सजा मिली. बता दे कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव हैं. इन चुनावों से ठीक पहले इमरान खान को यह सजा सुनाई गई हैं.
बुशरा बीबी के पहले पति, खावर मनेका ने (बुशरा बीबी के खिलाफ) मामला दायर किया था. मनेका ने आरोप लगाया हैं कि बुशरा ने इद्दत (दो विवाह के बीच में गैप) का पालन करने की इस्लामी प्रथा का उल्लंघन किया है.
मनेका ने अपनी पूर्व पत्नी और इमरान खान पर शादी से पहले व्यभिचारी संबंध में होने का भी आरोप लगाया हैं.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, “वरिष्ठ सिविल जज कुदरतुल्ला ने आज फैसला सुनाया. उन्होंने (कुदरतुल्लाह) प्रत्येक (इमरान और बुशरा) पर 5,00,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं.”
फैसला सुनाए जाने के समय खान और बुशरा दोनों अदालत कक्ष में मौजूद थे.
इस सप्ताह की शुरुआत में, खान को सिफर मामले में 10 साल और तोशाखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क