कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम
श्रीनगर | पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से युद्ध में इस्तेमाल होने वाली हथियारों की तस्करी भारतीय क्षेत्र में करने के आतंकवादियों के प्रयास को सेना ने नाकाम कर दिया है।
सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केरण सेक्टर में इन हथियारों और गोला बारूद को जब्त किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।
Keran Sector, Kupwara.
Alert troops foil Pak attempt to push in arms across LC.
Army noticed 2-3 men transporting some items in a tube tied to a rope accross Kishenganga river. #Kashmir @adgpi @NorthernComd_IA @IaSouthern pic.twitter.com/2Fuf6dJ99c— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 10, 2020
सेना ने कहा, “सेना ने किशनगंगा नदी के पार रस्सी से बंधे एक ट्यूब में 2-3 लोगों को कुछ भेजते हुए देखा। सैनिकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चार एके -74 राइफलें, आठ मैगजीन और 240 राउंड जब्त किए।”
सेना ने कहा कि इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और तलाश जारी है।
आईएएनएस