‘तारे जमीं पर’ में कैमियो करने वाली पेंटर ललिता लाजमी का निधन
मुंबई | दिवंगत अभिनेता-निर्देशक गुरु दत्त की बहन और प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी (Lalita Lajmi) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. ललिता ने आमिर खान अभिनीत 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में एक छोटी भूमिका निभाई थी. आमिर इस फिल्म में एक आर्ट्स टीचर की भूमिका में थे.
जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की.
ललिता और उनकी रचना की एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने कैप्शन में लिखा, “कलाकार ललिता लाजमी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. लाजमी शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि रखने वाली एक खुद से सीखी हुई कलाकार थी.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस