सीडीएस जनरल बिपिन रावत, प्रभा अत्रे को पद्मविभूषण पुरस्कार
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस बार चार हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार दिया गया है.
पद्मविभूषण से प्रभा अत्रे (कला), सीडीएस जनरल बिपिन रावत (सिविल सेवा), कल्याण सिंह (सार्वजनिक मामले) और राध्याश्याम खेमका (साहित्य और शिक्षा) नवाजे जाएंगे।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 सशस्त्र बलों के जवान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुई दुर्घटना में शहीद हो गए थे.
अब जनरल रावत को मरणोपरांत पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जायेगा. उनका पिछले साल निधन हो गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क