मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

सोशल मीडिया पर मशहूर ओरी (ओरहान अवत्रमणि) समेत साथ 7 और लोगों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इन पर वैष्णो देवी मंदिर के पास शराब पीने का आरोप है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया है. कटरा धार्मिक स्थल है, जहां शराब और नॉनवेज खाना सख्त मना है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एक रशियन सिटीजन अनास्तासिया अर्समस्किना का नाम भी शामिल है, जो ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा गई थीं. कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (नंबर 72/25) दर्ज की गई है. आरोपियों में ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, ऋतिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षित भोगल और शगुन कोहली के नाम शामिल हैं. इन पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है.