काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी पार्टियों के सांसद, सोनिया गांधी भी रही उपस्थित, मोदी सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

Photo: Twitter/Congress

The Hindi Post

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर पार्टी बेहद आक्रामक है. विपक्षी पार्टियों के नेता भी कांग्रेस के समर्थन में उतर आए है.

इस बीच सोमवार को कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर सांसद भवन पहुंचे. दरअसल, कांग्रेस के नेता काले कपड़े पहन कर अपना विरोध दर्ज करवा रहें है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य पार्टी नेता काले कपड़े पहने हुए थे. UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी काले बॉर्डर वाली साड़ी पहने हुई थी.

ऐसा माना जा रहा है कि लोक सभा सचिवालय द्वारा राहुल की रद्द करने के फैसले का विरोध जताने के लिए कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहने है. विपक्षी दल सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहे है. इसको लेकर भी काले कपड़ो में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

विपक्षी पार्टियां अडानी मुद्दे पर भी आक्रामक है. कांग्रेस ने कहा कि वो अडानी महाघोटाले पर सरकार से सवाल पूछते रहेंगे. इसको लेकर भी काले कपड़ो में विरोध हो रहा है. मल्लिकार्जुन ने कहा कि विपक्ष अडानी मुद्दे पर JPC की मांग करता है.

वही सदन शुरू होते ही जम कर हंगामा हुआ जिसका नतीजा यह रहा कि दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. राज्य सभा 2 बजे तक जबकि लोक सभा 4 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!