The Hindi Post
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन को राखी बांधी. मुंबई पहुंचते ही ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा पहुंची और अमिताभ और उनके परिवार से मुलाकात की.
अमिताभ के यहां पहुंचते ही अभिषेक बच्चन ने हाथ जोड़कर ममता बनर्जी का स्वागत किया. इस दौरान, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी वहां मौजूद थे. सभी के चेहरों पर खुशी के भाव थे.

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने भी हाथ जोड़कर ममता बनर्जी से मुलाकात की.
इसके बाद सभी ने ग्रुप फोटो क्लिक करवाई. सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी और बच्चन परिवार की तस्वीरें वायरल हो रही है.
अमिताभ को राखी बांधने के बाद ममता ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा. मेरी तरफ से सभी भाई-बहनों को रक्षा बंधन की ढेरों बधाई.
बता दे कि बंगाल CM दो दिनों के मुंबई दौरे पर है. 31 अगस्त को I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक है. यह बैठक 1 सितंबर तक चलेगी. ममता बनर्जी इसी बैठक को अटेंड करने के लिए मुंबई में है.
Hindi Post Web Desk
The Hindi Post