मुंबई पुलिस ने नूपुर शर्मा को किया तलब, 25 जून को बयान दर्ज करवाने के लिए कहा

The Hindi Post

नई दिल्ली | मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित टिप्पणी के संबंध में नोटिस भेजा है.

शर्मा को 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होना होगा.

एक पुलिस सूत्र ने कहा, “मुंबई पुलिस ने नोटिस जारी किया है। उन्हें पाइधोनी पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है.”

सूत्र ने बताया कि रजा एकेडमी की शिकायत पर पाइधोनी पुलिस स्टेशन (Pydhonie Police Station) ने शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मई 2022 के अंतिम सप्ताह में, एक न्यूज डिबेट के दौरान, नूपुर शर्मा ने सवाल पूछा था कि क्या वह भी इस्लाम के बारे में वैसे ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकती है, जिस तरह से लोग शिवलिंग और हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं.

तब से, पूर्व भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ डराने-धमकाने का अभियान बेरोकटोक जारी है. इसके बाद से उन्हें कई बार मौत के घाट उतारने या सिर काटे जाने की धमकी दी जा चुकी है.

उनके खिलाफ भारत के विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. उन्होंने हालांकि कथित ‘ईशनिंदा’ के बाद माफी मांग ली थी और उनकी पार्टी भाजपा ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था, मगर इसके बावजूद, कट्टर इस्लामवादियों ने उन्हें धमकियां देना जारी रखा है.

कई लोगों की ओर से धार्मिक कट्टरता दिखाते हुए उन्हें जान से मारने वाले के लिए 20 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणाएं भी की जा चुकी हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!