घर में घुसकर NRI को बदमाशों ने मारी गोलियां, पूरी घटना CCTV में कैद
अमृतसर | पंजाब के अमृतसर जिले के दबुर्जी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक NRI (भारतीय मूल के व्यक्ति) शख्स को घर में घुस कर गोली मार दी गई. इससे यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह अमेरिका में रहते है. उनका नाम सुखचैन सिंह है.
जब NRI सुखचैन सिंह को गोली मारी गई तब घर में मौजूद उनके बच्चे लगातार रहम की भीख मांगते रहे पर हमलावरों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया.
हमलावरों के जाने के बाद सुखचैन सिंह को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कहा जा रहा है कि फायरिंग की आज की घटना स्थानीय गिरोह की गतिविधि से जुड़ी है और माना जा रहा है कि ससुराल वालों से संपत्ति के विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश घर में घुसते है. इस दौरान बच्चे घर में खेल रहे होते है. एक हथियारबंद हमलावर सुखचैन के पास आता है और उन्हें बंदूक की नोक पर बेडरूम में जाने के लिए कहता है. जब वह विरोध करते है तो दोनों हमलावर उन्हें करीब से गोली मार देते है. जब इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय सुखचैन सिंह का परिवार घर पर ही था. परिवार वालों ने सुखचैन को बचाने की बहुत कोशिश की पर वो हमलावरों को रोक नहीं पाए.
पंजाब के अमृतसर से आज एक बहुत ही दर्दनाक वीडियो सामने आई है।
दो बाइक सवारों ने एक NRI के घर में घुसकर उसपर फायरिंग कर दी।
उसका छोटा बच्चा हत्यारों के सामने हाथ जोड़ता रहा। पत्नी भी रहम की भीख मांगती रही।
गोली व्यक्ति के सिर में लगी है, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर है। pic.twitter.com/wxjjEWF06Y
— Rishu Raj Singh (@rishuraj_chd) August 24, 2024
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने का मकसद और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सुखचैन सिंह करीब एक महीने पहले अमेरिका से लौटे थे और एक होटल और एक लग्जरी वाहन खरीदने में लगे हुए थे.
संभावना है कि फायरिंग की आज की घटना संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई है. परिवार ने पुलिस को बताया कि फिरौती की कोई मांग नहीं की गई थी.
पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है कि इस वारदात को अंजाम किसी स्थानीय गिरोह ने तो नहीं दिया.