घर में घुसकर NRI को बदमाशों ने मारी गोलियां, पूरी घटना CCTV में कैद

The Hindi Post

अमृतसर | पंजाब के अमृतसर जिले के दबुर्जी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक NRI (भारतीय मूल के व्यक्ति) शख्स को घर में घुस कर गोली मार दी गई. इससे यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह अमेरिका में रहते है. उनका नाम सुखचैन सिंह है.

जब NRI सुखचैन सिंह को गोली मारी गई तब घर में मौजूद उनके बच्चे लगातार रहम की भीख मांगते रहे पर हमलावरों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया.

हमलावरों के जाने के बाद सुखचैन सिंह को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

कहा जा रहा है कि फायरिंग की आज की घटना स्थानीय गिरोह की गतिविधि से जुड़ी है और माना जा रहा है कि ससुराल वालों से संपत्ति के विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश घर में घुसते है. इस दौरान बच्चे घर में खेल रहे होते है. एक हथियारबंद हमलावर सुखचैन के पास आता है और उन्हें बंदूक की नोक पर बेडरूम में जाने के लिए कहता है. जब वह विरोध करते है तो दोनों हमलावर उन्हें करीब से गोली मार देते है. जब इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय सुखचैन सिंह का परिवार घर पर ही था. परिवार वालों ने सुखचैन को बचाने की बहुत कोशिश की पर वो हमलावरों को रोक नहीं पाए.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विशालजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने का मकसद और हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, सुखचैन सिंह करीब एक महीने पहले अमेरिका से लौटे थे और एक होटल और एक लग्जरी वाहन खरीदने में लगे हुए थे.

संभावना है कि फायरिंग की आज की घटना संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई है. परिवार ने पुलिस को बताया कि फिरौती की कोई मांग नहीं की गई थी.

पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है कि इस वारदात को अंजाम किसी स्थानीय गिरोह ने तो नहीं दिया.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!