फारूक अब्दुल्ला बोले- नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल नहीं होगी. लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी अपने दम पर लड़ेगी.

फारूक अब्दुल्ला के इस बयान से आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा किसी अन्य पार्टी के साथ सीटें साझा करने की सभी अटकलों पर विराम लग गया है.

80 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला का यह बयान भी इंडिया गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है. अब्दुल्ला ने गुरुवार को श्रीनगर में अपने पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में से चार और लद्दाख लोकसभा क्षेत्र से एक सीट से लड़ना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!