राहुल गांधी की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें? अब असम के मुख्यमंत्री दर्ज कराएंगे मानहानि का मुकदमा

असम के के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो/आईएएनएस)

The Hindi Post

गुवाहाटी | असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अनुचित रूप से उनका नाम उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ जोड़ा हैं. इस कारण वह राहुल पर मानहानि का मामला दायर करेंगे.

सरमा ने कहा कि मानहानि का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को राज्य के दौरे के बाद दायर किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने ट्विटर पर जो कुछ भी कहा है वह अपमानजनक टिप्पणी है.”

सरमा ने कहा, “मैं इस समय इसका जवाब नहीं देना चाहता. प्रधानमंत्री की असम यात्रा समाप्त होने के बाद मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.”

इससे पहले, शनिवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके सरमा, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई अन्य नेताओं का नाम गौतम अडाणी के साथ जोड़ा था. इस पर सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!