UP में अब एक मोबाइल नंबर से 10 बार ही कर सकेंगे शिकायत

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जन शिकायतों की सुनवाई और उनके निवारण के लिए जनसुनवाई समाधान (आईजीआरएस) पोर्टल को और प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने के लिए इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

अब एक मोबाइल नंबर से एक माह में 10 शिकायतें ही की जा सकेगी. पहले लोग एक मोबाइल नंबर से 50 शिकायतें दर्ज करा सकते थे. इनमें कई शिकायतें गलत होती थी. इस नई व्यवस्था से शिकायतों का निस्तारण तय समय में हो सकेगा और गलत जानकारी देने पर भी अंकुश लगेगा.

ये संशोधन कानपुर नगर, अयोध्या और पीलीभीत समेत अन्य जनपदों से प्राप्त फीडबैक और विचार-विमर्श के बाद किए गए हैं.

By IANS


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!