यहां NOTA ने चौंकाया, मिले लाखों में वोट

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाले चुनावी आकड़े सामने आए है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अप्रत्याशित ढंग से चुनावी नामांकन वापस ले लिए था. इससे कांग्रेस भी हैरान रह गई थी. कांग्रेस ने यहां बीजेपी को सबक सिखाने के मकसद से NOTA का प्रचार खूब किया था. शायद यही कारण है कि NOTA को जमकर वोट मिले है.
इंदौर से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी 1226751 वोट हासिल कर जीत गए है. दो नंबर पर NOTA है. यहां NOTA को 218674 वोट मिले है.
तीसरे नंबर पर है बहुजन समाज पार्टी के संजय है जिन्हें 51659 वोट मिले है.