यूपी : रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
नोएडा | रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र की सेक्टर-57 में तैनात चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिसकर्मियों का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की जांच कराई गई. जांच में सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए.
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी से मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक को गांजा तस्करी में फंसाने, थाने और चौकी में उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस कमिश्नरेट ने निलंबन की कार्रवाई की है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, आरोपी सिपाही सोनू कुमार पुलिस की वर्दी में पैसा लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है. सिपाही सोनू कोतवाली सेक्टर-58 में तैनात है. मामले की जांच की गई तो सेक्टर-57 के चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कॉन्स्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार दोषी पाए गए. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
नोएडा पुलिस की सेक्टर 57 में तैनात पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल pic.twitter.com/6D9WpdM1US
— Pranav Jha (@JhaPranav86) September 17, 2022
बिशनपुरा निवासी नारंग तिवारी ने डीसीपी से शिकायत की थी कि 14 सितंबर को उसके पास पुलिसकर्मी जिप्सी में आए. इनमें से एक सिपाही का नाम अंकित बालियान है. पुलिसकर्मी उसे सेक्टर-58 क्षेत्र की कोतवाली चौकी ले गए. आरोप है कि वहां पर गांजा और चरस में फंसाने के नाम पर धमकी देते हुए उसकी पिटाई की गई. आरोप है कि कोतवाली सेक्टर- 57 के चौकी प्रभारी ने भी पीटा और कहा कि “बड़ा मामला है, 50,000 लेकर आना नहीं तो 5 साल तक जेल में रहने के लिए तैयार रहना।”
इसके बाद नारंग को कोतवाली थाने ले जाया गया और वहां भी पीटा गया. बाद में युवक ने पुलिसकर्मी को 20 हजार रुपये दिए. इस दौरान किसी ने पैसे लेते वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
आईएएनएस