12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार का बड़ा एलान

The Hindi Post

नई दिल्ली | निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पेयर्स (इनकम टैक्स भरने वालों) को बड़ी राहत दी है. हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाले को भी टैक्स नहीं चुकाना होगा. 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. टैक्स पेयर्स अब पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीसी की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर अब 1 लाख कर दी गई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत किया गया है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखा गया है.

इसके साथ ही नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया. उन्होंने कहा न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा.

सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!