2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए फॉर्म भरने या आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं: SBI

0
1704
सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

भारतीय स्टेट बैंक ने रविवार को कहा कि ग्राहक अब अपने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को बिना कोई फॉर्म भरे जमा (बैंक में) कर सकते है. खबर यह भी है कि कस्टमर ID प्रूफ के बिना ही 2000 रूपए के नोट को अन्य मूल्य के नोटों से एक्सचेंज (बदलवा) करा सकते है.

SBI ने कहा कि एक बार में 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज (2000 के नोट के बदले अन्य मूल्यवर्ग के नोट दिए जाएंगे) के लिए ग्राहक को कोई पहचान पत्र (ID Proof) या कोई फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी.

SBI ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 2000 रूपए के नोट को बदलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई ID प्रूफ नहीं देना होगा और न ही कोई फॉर्म भरना होगा. 20,000 रूपए तक के 2000 रूपए के नोट आसानी से एक बार में एक्सचेंज करवाए जा सकेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (May 19) को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी. RBI ने कहा था कि लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 रूपए के नोट को अन्य मूल्य के नोटों से बदलवा सकते है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post