नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, Life और Medical Insurance के प्रीमियम से ……..
नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. इस पत्र में लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी (GST) को हटाने की मांग की है.
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि लाइफ इंश्योरेंस पर लगने वाला अप्रत्यक्ष कर (Tax) जीवन की अनिश्चितता पर लगने वाले कर (Tax) के समान हैं. बता दे कि अभी लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी GST लगता है .
गडकरी ने अपने पत्र में कहा, “निर्मला सीतारमण जी, नागपुर संभागीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने मुझे बीमा उद्योग से संबंधित मुद्दों के बारे में एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि इसे मैं आपके समक्ष रखूं. कर्मचारी संघ द्वारा उठाया गया मुद्दा – जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST वापस लेने से संबंधित है. जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा के प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से GST लगती है. जीवन बीमा प्रीमियम पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है.”
उन्होंने आगे कहा, “कर्मचारी संघ का मानना है कि परिवार की सुरक्षा और जीवन की अनिश्चितताओं के जोखिम को ‘कवर’ करने के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम पर कर (Tax) नहीं लगना चाहिए. कर्मचारी संघ यह चाहता हैं कि लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी नहीं लगना चाहिए. इसे दरअसल, हटाना चाहिए. वर्तमान में जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है.”
पत्र में आगे कहा गया है, “आपसे अनुरोध है कि जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करें.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क