आफत की बारिश: भारी बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, सड़कों पर भरा पानी, लगा जाम, 10 फ्लाइट्स को किया गया डाइवर्ट, VIDEO
नई दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम भारी बारिश हुई. इससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया. इसके अलावा कई उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई.
मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक बारिश हुई. दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई.
Watch: Traffic on the route from Dhaula Kuan to Gurgaon has been disrupted due to severe waterlogging on NH-48 at the GGR/Parade Road area pic.twitter.com/I2DJsXCSxc
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे झमाझम बारिश हुई. कई सड़कों पर जाम लग गया. साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए. नोएडा में भी कई स्थानों पर जाम लग गया.
Watch: After heavy rainfall, severe waterlogging occurred in several areas of Delhi
(Visuals from Sadar Bazaar) pic.twitter.com/UHVRY5z1m3
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई.
सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होती रही.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क