उदयपुर: कन्हैया लाल के हत्या आरोपियों से राजस्थान में ही होगी पूछताछ, हमले की आशंका से एनआईए ने बदला प्लान
नई दिल्ली | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या मामले में दो मुख्य आरोपी रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद से राजस्थान में ही पूछताछ करने का फैसला किया है। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उसे महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं कि दोनो आरोपी पर विभिन्न संगठनों द्वारा हमला किया जा सकता है और इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राजस्थान में ही उनसे पूछताछ करने का फैसला किया गया है।
पहले यह खबर आई थी कि एनआईए दोनों मुख्य आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली लाएगी।
एक सूत्र ने कहा, “घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। यह एक बड़ी साजिश थी जिसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। हत्या को अंजाम देने की साजिश रचने में शामिल सभी लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम कोई अप्रिय घटना नहीं चाहते हैं। हमारे पास इनपुट हैं कि आरोपियों पर हमला किया जा सकता है। इसलिए हमने उन्हें दिल्ली ले जाने की योजना को स्थगित कर दिया है।”
एनआईए सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं।
2014 में, गौस कराची गया था, जहां वह एक कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी के संपर्क में आया था। तभी से वह उनके संपर्क में था।
दोनों आरोपियों ने कन्हैया लाल का सिर काटने के बाद एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम के अपमान का बदला लिया है।
आईएएनएस