बंद मकान से आ रही थी बदबू, तोड़ा गया दरवाजा, अंदर का नजारा देख उड़े पुलिस के होश, फिर….

उस घर से तस्वीर जहां तीन लोग मृत मिले (IANS)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलरबंद इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

पुलिस को बुधवार शाम करीब पांच बजे एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर से तीन शव बरामद किए गए. शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब चार से पांच दिन पहले हुई होगी.

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय पूजा और उनकी दो बेटियों के रूप में हुई है. इसमें एक 18 साल की और दूसरी आठ साल की है. पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. इसका संभावित कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया, “पुलिस को मोलरबंद क्षेत्र के गली नंबर 16 स्थित मकान नंबर 43 से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को तीनों के शव मिले जिनके मुंह से झाग निकल रहा था और शवों में सड़न शुरू हो चुकी थी. कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है क्योंकि परिवार पिछले दो महीनों से मकान का किराया नहीं चुका पाया था.

पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!