एसपी सिंह बघेल से बोले नेताजी मुलायम सिंह यादव- बहुत अच्छा लड़े चुनाव

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री और आगरा से लोकसभा सांसद एसपी सिंह बघेल मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तो चुनाव नहीं हरा पाए, लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की शाबासी जरूर मिल गई है।

सोमवार को मुलायम सिंह यादव जब संसद भवन से निकल रहे थे, उस समय गेट नंबर 4 के पास खड़े केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। एसपी सिंह बघेल ने आगे बढ़कर मुलायम सिंह यादव का अभिवादन करते हुए उन्हें नमस्ते कहा । जवाब में मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लड़े चुनाव तुम।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक जमाने में, मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे एसपी सिंह बघेल का राजनीतिक सफर समाजवादी पार्टी से ही शुरू हुआ था। इसलिए भाजपा ने अखिलेश यादव को घेरने के लिए उन्ही पर दांव लगाया था।

भाजपा की तरफ से लगातार चुनाव लड़ने की मिल रही चुनौती को देखते हुए अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई से लगती मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया। भाजपा ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा। हालांकि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव जीत गए लेकिन उनके लिए मुलायम सिंह यादव तक को चुनाव प्रचार करना पड़ा।

आज एसपी सिंह बघेल की तारीफ कर मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो विरोधी दल में होने के बावजूद अपने पुराने करीबियों को हमेशा याद रखते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!