नेपाल: विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एयर होस्टेस का प्लेन के अंदर शूट किया गया वीडियो आया सामने

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

यति एयरलाइंस की एयर होस्टेस ओशिन अले का एक टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ओशिन उन चार केबिन क्रू सदस्यों में से एक थी जिनकी दुर्घटना में जान चली गई.

नेपाल की यति एयरलाइंस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फ्लाइट में 68 यात्री और चार केबिन क्रू के सदस्य सवार थे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये वीडियो प्लेन क्रैश से कुछ समय पहले शूट किया गया था.

वीडियो में अले को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्टस के मुताबिक, वह नेपाल में एक लोकप्रिय टिकटॉक यूजर थी. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ओशिन रविवार को इस वादे के साथ घर से निकली थी कि वह अपने परिवार के साथ माघ संक्रांति त्योहार मनाने के लिए काम खत्म करके पोखरा से वापस आएगी.

एक और वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह भारतीय यात्री सोनू जायसवाल का है.

वीडियो क्लिप में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान के अंतिम क्षण कैद हो गए है. हादसे के वक्त जायसवाल फेसबुक लाइव थे. इस दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!