फ्लाइट में नेपाली नागरिक ने मचाया बवाल, केबिन क्रू सदस्यों से किया दुर्व्यवहार, शौचालय का दरवाजा तोड़ा

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि टोरंटो से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A-188 के अंदर केबिन क्रू सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने और शौचालय का दरवाजा तोड़ने के आरोप में नेपाल के एक नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
आईएएनएस के पास मौजूद एफआईआर की कॉपी के अनुसार, शिकायतकर्ता केबिन क्रू सदस्य आदित्य कुमार ने कहा कि नेपाल निवासी महेश सिंह पांडी ने पहले अपनी सीट बदल ली. वो 26 E की जगह 26 F में बैठ गए और फिर इकोनॉमी क्लास के क्रू को गाली देने लगे.
एफआईआर में कुमार की ओर से कहा गया है, “इसलिए हमने पायलट इन कमांड (पीआईसी) को सूचित किया और यात्री को मौखिक चेतावनी दी. दोपहर के भोजन की सेवा समाप्त होने के बाद हमें 5A-IR में शौचालय (एलएवी) से धूम्रपान अलार्म बजने की आवाज आने लगी. हमने शौचालय का दरवाजा खोला और देखा कि यात्री (महेश सिंह) वहां मौजूद है और उसके पास सिगरेट जलने वाला लाइटर है. साथ ही धूम्रपान की गंध आ रही थी.”
“यात्री मुझे धक्का देकर अपनी सीट 26F की तरफ भाग निकला. यात्री ने मुझे एक बार फिर धक्का दिया और गाली दी. उसने शौचालय का दरवाजा 3F-RC भी तोड़ दिया. मैंने तुरंत कप्तान को सूचित किया, और कप्तान के निर्देशों का पालन किया.”
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 9 जुलाई को आईजीआई पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 506, 336 और विमान नियमों की धारा 22, 23 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)