छात्रा ने अपने ही अपहरण की “झूठी” कहानी गढ़ी, पिता से वसूलना चाहती थी 30 लाख रूपए…. पुलिस ने किया खुलासा

कोटा की एसपी अमृता दुहन (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान पुलिस ने बुधवार को कहा कि NEET परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वो अपने ‘दोस्तों’ के साथ विदेश जाना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने पिता से 30 लाख रूपए की मांग की थी. छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी.

कोटा की एसपी अमृता दुहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस जांच में अपहरण की बात झूठी साबित हुई है.

एसपी ने कहा कि छात्रा और उसके ‘दोस्त’ विदेश जाना चाहते थे इसलिए उन्होंने ‘अपहरण’ की कहानी रचकर लड़की के परिवार से 30 लाख रुपये की मांग की थी.

एसपी के मुताबिक छात्रा के एक दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह युवक इंदौर का रहने वाला है.

उन्होंने आगे बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी.

पुलिस जांच में यह पता चला है कि छात्रा अपने दोस्त के साथ विदेश में पढ़ाई करने जाना चाहती थी, इसलिए उसे रुपयों की जरूरत थी.

एसपी ने यह भी कहा कि लड़के ने बताया कि छात्रा मंगलवार रात तक इंदौर में थी. छात्रा के हाथ-पैर बांध कर उसकी तस्वीरें क्लिक की गई थी और फिर इन्हीं तस्वीरों को उसके पिता को भेज दिया गया था. कहानी गढ़ी गई कि छात्रा का अपहरण हो गया है. उसको छुड़ाने के बदले में 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी.

युवक के मुताबिक, छात्रा और उसकी दो सहेलियां विदेश जाना चाहती थीं. वह यहां पढ़ना नहीं चाहती थी और इसलिए उन्होंने अपहरण की कहानी रची थी.

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रा कोटा के किसी भी कोचिंग सेंटर में नहीं पढ़ती थी जैसा की पहले कहा जा रहा था.

बता दे कि छात्रा 21 वर्ष की है और मध्य प्रदेश की रहने वाली है. छात्रा के माता-पिता ने उसको कोटा पढ़ने भेजा था. फ़िलहाल छात्रा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!