PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर NCW ने गुजरात AAP प्रमुख को नोटिस भेजा

The Hindi Post

अहमदाबाद | राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक नोटिस जारी करके आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है.

यह नोटिस इटालिया के उस पुराने वीडियो क्लिप के सिलसिले में जारी किया गया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा द्वारा ट्विटर पर क्लिप साझा किए जाने के बाद आयोग ने रविवार को इस वीडियो का संज्ञान लिया. बीजेपी नेताओं की ओर से शेयर किए जा रहे वीडियो में गोपाल कहते हैं, ”नीच किस्म का आदमी बड़ा प्रधान नरेंद्र मोदी, मैं इस बात की पुष्टि नहीं करता हूं, लेकिन आज यहां पर चुनाव चल रहा है. मुझे आप लोगों से जानना है कि क्या भूतकाल में कभी भी किसी बड़ा प्रधान ने ऐसा नौटंकी किया है, वोट देने जाने के लिए. यह नीच किस्म का आदमी यहां रोड शो कर रहा है और दिखा रहा है कि कैसे मैं पूरे देश को ‘सी’ बना रहा हूं, सी फॉर समझ लीजिएगा. मैं कैसे पूरे देश को सी बना रहा हूं. मैं बात कर रहा हूं डिजिटल इंडिया की और खुद दिल्ली से दौड़ा-दौड़ा यहां वोट देने आता हूं. देखिए मैं कैसे आप लोगों को ‘सी’ बनाता हूं. तो यह नीच किस्म का आदमी संदेश दे रहा है कि मैं पूरे देश को ‘सी’ बना रहा हूं.”

विज्ञापन
विज्ञापन

आयोग ने नोटिस में कहा, इटालिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा महिला विरोधी, बेहद शर्मनाक, निंदनीय और अशोभनीय है.

इटालिया का बचाव करते हुए, AAP गुजरात के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सोमवार सुबह कहा, अगर इटालिया ने कोई गलती की है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई करें, लेकिन तथ्य यह है कि बीजेपी को लगने लगा है कि वह गुजरात में जमीन खो रही है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और AAP की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और सत्तारूढ़ दल मुख्य मुद्दों पर संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं है इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह AAP नेता को झूठे मामले में फंसाने के लिए पुरानी वीडियो क्लिप निकाल रही है.

भाजपा के मीडिया समन्वयक याग्नेश दवे ने इटालिया पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे आम आदमी पार्टी और इटालिया की संस्कृति का पता चलता है. दवे ने कहा, ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करता है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!