एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पुलिस पर लगाया ‘निगरानी’ का आरोप, शिकायत दर्ज

0
732
समीर वानखेड़े
The Hindi Post

मुंबई | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि यहां कुछ पुलिसकर्मी उनका और उनके अधिकारियों का ‘अवैध रूप से पीछा’ कर रहे हैं।

वानखेड़े ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस संबंध में ओशिवारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि उन्होंने ब्योरा नहीं दिया।

उन्होंने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से उनका कुछ लोग सादे कपड़ों में कथित तौर पर अनधिकृत ‘निगरानी’ कर रहे हैं।

हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की।

वानखेड़े और उनकी टीम एक लक्जरी क्रूज जहाज पर सवार एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद से सुर्खियों में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post