भारत में कोरोना के 14,313 नए मामले, 224 दिनों में सबसे कम

0
579
प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,313 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 224 दिनों में सबसे कम है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। बीते 24 घंटों में कोरोना से 181 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई है।

बीते 24 घंटों में 26,579 संक्रमितों के कोरोना संक्रमण से ठीक होने के साथ ही ठीक होने वाले संक्रमितों की संचयी संख्या बढ़कर 3,33,20,057 हो गई।

नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.04 प्रतिशत है जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 2,14,900 है, जो 212 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.63 प्रतिशत हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.48 प्रतिशत है, जो पिछले 109 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.21 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 43 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम और लगातार 126 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बीते 24 घंटों में भी कुल 11,81,766 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 58.50 करोड़ से ज्यादा कोरोना परीक्षण किए हैं।

बीते 24 घंटों में 65,86,092 लोगों को वैक्सीन की खुराक देने के साथ, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार (मंगलवार सुबह 7 बजे तक) 95.89 करोड़ से अधिक हो गया। यह 93,66,392 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

8.22 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों को दिया जाना है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post