नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया

सोनिया और राहुल गांधी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शामिल होने के लिए सम्मन भेजा है. दोनों को आठ (8) जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

सूत्रों ने बताया है कि दोनों को ईडी के दिल्ली मुख्यालय के सामने पेश होने को कहा गया है.

नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शुरुआत में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज किया गया था और ईडी का मामला सीबीआई के मामले पर आधारित है.

इस संबंध में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

सिंघवी ने कहा कि ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. वही सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग न इससे (ईडी द्वारा समन दिए जाने से) डरेंगे और न झुकेंगे.

सुरजेवाला ने ED की तरफ से नोटिस आने पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र है और इसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार उनका चहेता और पालतू ED है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बदले के भावना में अंधी हो गई है. सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और हमारे नेता राहुल गांधी को ED से नोटिस भिजवाया है. “साफ है तानाशाह डर गया है.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!