4 महीने का बच्चा बना 240 करोड़ का मालिक

0
616
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में सबसे कम उम्र का एक करोड़पति हो गया है. इस बच्चे का नाम है एकाग्र रोहन मूर्ति. वह इंफोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति का चार महीने का पोता है.

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने अपने पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए हैं.

एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर यानी 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है.

Narayan murthy Sudha Murthy (1)

इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए. इसके साथ, आईटी क्षेत्र में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई.

सोमवार को 1,620 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एकाग्र मूर्ति को 243 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली. नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने थे. नारायण मूर्ति के बेटे का नाम रोहन और बहू का नाम कृष्णन है.

सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post