नाना पाटेकर ने फैन को मारा सिर पर जोरदार थप्पड़, वीडियो आया सामने
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, नाना पाटेकर बनेरस में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान, नाना का एक फैन उनके पास आ गया. उसने सेल्फी क्लिक करने की गुजारिश की. न जाने किस बात से नाराज नाना ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया.
वही पास में खड़े एक शख्स ने लड़के को गर्दन से पकड़ से वहां से हटा दिया.
Poor kid 🥲 pic.twitter.com/7ydCtIc2pr
— aabha 🚩 (@abha_700) November 15, 2023
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग एक्टर की आलोचना कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पाटेकर बनारस में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी है. उत्कर्ष इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे.
नाना पाटेकर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
इस बीच आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर वाराणसी को अपनी शिकायत भेजकर FIR दर्ज करने की मांग उठाई है.
पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि नाना पाटेकर ने ‘जर्नी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास सेल्फी ले रहे फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया. क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन भी मरोड़ी गई. जिसके संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है.
उन्होंने कहा कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है. अमिताभ ठाकुर ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग की है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)