बीजेपी ऑफिस में मिली डेड बॉडी, तन पर नहीं थे कपड़े, पुलिस जांच में जुटी

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि असम के कछार जिले के भाजपा कार्यालय में एक 43 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान सुधांगशु दास के रूप में हुई है. दास गुरुवार सुबह सिलचर शहर के इटखोला इलाके में स्थित बीजेपी कार्यालय के वीआईपी कमरे के मृत मिले.

कछार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हमने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृत व्यक्ति को जानता है तो सामने आएं और हमें बताएं.”

पुलिस को यह भी पता नहीं चल पाया है कि दास की मौत किन परिस्थितियों में हुई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतजार है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई या उसकी हत्या की गई.

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने कहा कि जांच जारी है और हर संभावित पहलू पर गौर किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले एक साल से नांटू रॉय के साथ काम कर रहा था.

इस घटना की जानकारी नांटू रॉय ने भाजपा जिला अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय को दी थी. नांटू कैंटीन कर्मचारी हैं.

हालांकि, बिमलेंदु रॉय ने जोर देकर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि दास कैंटीन में कार्यरत थे या उन्होंने बुधवार की रात कार्यालय में सोकर बिताई थी.

उन्होंने ये भी कहा कि सुधांगशु दास भाजपा कार्यालय का कर्मचारी नहीं था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स:आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!