अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वाहन जब्त

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार जब उर्फी ने खुद की अरेस्ट का एक फेक वीडियो बनाया तो उनकी मुश्किलें सच में बढ़ गई.

मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ FIR दर्ज की है जिसमें उन पर 4 IPC की धाराएं लगाई हैं. उर्फी पर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है.

सिर्फ उर्फी ही नहीं, 4 और लोगों पर यह केस दर्ज हुआ है. पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने की कोशिश में उर्फी लंबी फंस सकती हैं. ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि उन्होंने चार सेक्शन के अंडर में उर्फी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उसमें फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर रही थी. यह गलत तरीका है. ये करके उर्फी ने पुलिक को बदनाम करने की कोशिश की है.

ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है. फेक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे भी जब्त कर लिया गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!