अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वाहन जब्त
एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार जब उर्फी ने खुद की अरेस्ट का एक फेक वीडियो बनाया तो उनकी मुश्किलें सच में बढ़ गई.
मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ FIR दर्ज की है जिसमें उन पर 4 IPC की धाराएं लगाई हैं. उर्फी पर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है.
One Can’t Violate Law Of The Land, For Cheap Publicity !
A viral video of a woman being allegedly arrested by Mumbai Police, in a case of obscenity is not true – insignia & uniform has been misused.
However, a criminal case has been registered against those involved in the…
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 3, 2023
सिर्फ उर्फी ही नहीं, 4 और लोगों पर यह केस दर्ज हुआ है. पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने की कोशिश में उर्फी लंबी फंस सकती हैं. ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि उन्होंने चार सेक्शन के अंडर में उर्फी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Urfi Javed Arrested For Wearing Short Dress ???#Urfi #UrfiJaved #UrfiJavedArrested#ElvishaYadav #BiggBoss17
— Gauri Khanna (@iamgaurikh) November 3, 2023
3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उसमें फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर रही थी. यह गलत तरीका है. ये करके उर्फी ने पुलिक को बदनाम करने की कोशिश की है.
ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है. फेक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. साथ ही जो पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया गया है, उसे भी जब्त कर लिया गया है.