पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, भेजा जाएगा इनको वापस

Story By IANS

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

मुंबई | देश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बांग्लादेशी नालासोपारा में रह रहे थे.

पुलिस ने शुरुआत में एक बांग्लादेशी को पहले गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ करने पर पता चला कि 13 और बांग्लादेशी यहां रह रहे है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी नागरिक नालासोपारा में अवैध रूप से रह रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिन पहले बांग्लादेश के एक नागरिक ने भिवंडी में 500 रुपये देकर फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था. इसके बाद वह भारतीय होने का दावा कर पुणे में बस गया. चार रोहिंग्याओं के साथ वह जुलाई में म्यांमार से बांग्लादेश आया था. इसके बाद वह बांग्लादेश से सीधे पुणे के देहुर रोड इलाके के गांधीनगर में आकर बस गया.

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की एटीएस को जानकारी मिली थी कि ये चारों लोग इलाके में अवैध रूप से रह रहे है. इसके बाद पुलिस ने इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की. इनके में से एक जिसका की नाम एम. खान है ने पुणे में 80 हजार रुपये में एक जगह खरीदी और उस जगह पर घर बनाकर रहने लगा. फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि फर्जी पासपोर्ट गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज गुप्ता को कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह दस साल से अधिक समय से टूर-ट्रैवल व्यवसाय की आड़ में पासपोर्ट धोखाधड़ी का कारोबार चला रहा था. वह अब तक 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को जाली भारतीय पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुका है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!