‘मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक’
नई दिल्ली | समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत काफी गंभीर है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वो आईसीयू में भर्ती हैं. अस्पताल ने रविवार को ये जानकारी दी.
मेदांता अस्पताल ने कहा कि मुलायम सिंह जीवन रक्षक दवाओं पर है और आईसीयू में विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत बिगड़ने पर आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. बता दे कि मुलायम सिंह यादव पिछले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं. उनका अगस्त के महीने से इलाज चल रहा हैं. पिछले रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उनको ICU में शिफ्ट किया गया था.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मेदांता अस्पताल में मौजूद हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे.
मौजूदा समय में मुलायम सिंह मैनपुरी लोक सभा सीट से सांसद हैं. उनकी गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती हैं. वो तीन बार UP के मुख्यमंत्री रहे. वो केंद्र में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं.
उनकी खराब सेहत के चलते दुआओं का दौर जारी हैं. उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क