मध्य प्रदेश: सीधी के थाने में अर्धनग्न किए जाने के मामले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर निलंबित, जांच के आदेश

The Hindi Post

सीधी/भोपाल | मध्य प्रदेश के सीधी जिले में थाने के भीतर एक पत्रकार सहित कई लोगों को अर्धनग्न किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी में बताया गया है कि, पुलिस अधीक्षक सीधी ने जिले में कुछ व्यक्यिों की पुलिस अभिरक्षा के दौरान आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने में बरती गई लापरवाही के लिये कोतवाली के थाना प्रभारी मनोज सोनी और उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी अमिलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत) डॉ. अशोक अवस्थी पुलिस मुख्यालय भोपाल ने इस घटनाक्रम की जांच के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल अमित सिंह को नियुक्त किया है। अमित सिंह सीधी पहुंचकर प्रकरण की जांच कर तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्ला के बेटे के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई गई और उस पर कई पोस्ट डाली गई। इस मामले में पुलिस ने रंगकर्मी नीरज कुंदर को पकड़ा था। नीरज के समर्थन में यूट्यूब चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित कई लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में गिरफ्तार लोगों को थाने में अर्धनग्न किया गया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

अर्धनग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पहले दोनों पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया था और अब निलंबित कर दिया गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!