कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी ने क्या कहा….?, दी प्रतिक्रिया
सीतापुर | कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद मंगलवार को उनकी पत्नी नीलम राठौर मीडिया के सामने आई और अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि उनके पति पर लगे आरोप निराधार हैं.
उन्होंने कहा, “हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वहां से हमें न्याय मिलेगा.” नीलम राठौर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है. “जो आरोप मेरे पति पर लगाए गए हैं, वह सब निराधार हैं. मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है. वह सही हैं और हर तरीके से लोगों की मदद करते हैं. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और अदालत जरूर न्याय देगी.”
ज्ञात हो कि यूपी की सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शहर कोतवाली पहुंचकर महिला ने सांसद के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया हैं.
कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में महिला ने कहा, “सांसद राकेश राठौर ने उनसे शादी का वादा और राजनीतिक करियर में सहायता देने के आश्वासन के नाम पर कई बार बलात्कार किया.”
महिला की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा है कि दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सांसद और महिला सजातीय हैं.
आईएएनएस