सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी …. मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में मार गिराया ….

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर पर रविवार रात से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. अब तक इस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को ढेर किए जाने की बात सामने आई है. जबकि अभी भी सर्चिग ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में हो रही है, जो बेहद ही घना जंगल हैं. ऐसे में यहां रुक रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 से ज्यादा नक्सली हैं ऐसे में सुरक्षाबलों ने जंगल के हर तरफ सर्चिग ऑपरेशन चलाया है.

1000 जवानों ने 60 नक्सलियों के घेरा

बताया जा रहा है कि पूरे जंगल में 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों की घेराबंदी की है, जहां मुठभेड़ और सर्चिग ऑपरेशन जारी है. नक्सल एडीजे के मुताबिक अभी तो लगातार ऑपरेशन जारी है, ऐसे में जंगल एरिया में सुरक्षा बल की टीमों का जब लौटना शुरू होो तभी उनकी स्थिति स्पष्ट होगी. क्योंकि फिलहाल 60 से ज्यादा नक्सलियों के मौके पर होने की जानकारी मिली है, जिसमें 14 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जबकि अभी यहां और नक्सलियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है. वहीं एक जवान के भी घायल होने की बात कही जा रही है, जिसे तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!