दूसरी पार्टियों से आए 1500 से अधिक नेता भाजपा में हुए शामिल

The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दूसरी पार्टियों के 1,500 से अधिक नेता शामिल हो गए है. भाजपा में शामिल होने वालो में कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भी शामिल है. यह घटनाक्रम गुजरात में बुधवार को हुआ.

पदग्रहण समारोह राज्य पार्टी मुख्यालय – श्री कमलम में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में गुजरात इकाई के भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद थे.

पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए पाटिल ने कहा, “हम एक साथ आगे बढ़ेंगे और गुजरात को मजबूत करके देश को मजबूत करेंगे.”

भाजपा में शामिल होने वालों में महुधा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक इंद्रजीतसिंह ठाकोर, साबरकांठा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपुल पटेल, युवा कांग्रेस और हिम्मत नगर मार्केटिंग यार्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर पटेल, खेरालु तालुका कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनोद चौधरी, कांग्रेस के जीतेंद्र सिंह परमार आदि शामिल है.

पाटिल ने कहा, “देश में पहली बार, हमारे पास एक ऐसा राजनीतिक नेता है जिनके शब्द और गारंटी मायने रखती हैं.”

पाटिल ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर हाल ही में राष्ट्रव्यापी समारोहों पर भी अपनी बात रखी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!