बड़ी खबर: सड़क किनारे बैठे राज्यपाल, पुलिस पर भड़के, कहा – मैं यहां से नहीं जाऊंगा….

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों पर कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. वह नीलामेल (केरल की राजधानी से 60 किलोमीटर दूर) में सड़क किनारे कुर्सी पर बैठ गए. वह पुलिस पर बेहद नाराज नजर आए.

खान केरल की राजधानी से करीब 70 किलोमीटर दूर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जब उनका काफिला नीलामेल पहुंचा तो वहां करीब दो दर्जन एसएफआई छात्र काले झंडे लहराते हुए, नारे लगाते हुए सड़क किनारे खड़े थे. उन्होंने खान को काले झंडे दिखाए.

यह सब देखकर खान अपनी कार से उतर गए और पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ गए.

फिर उन्होंने एक चाय की दुकान से कुर्सी ली और वही सड़क किनारे बैठ गए. उन्होंने अपने सचिव मोहन से तुरंत पुलिस आयुक्त को बुलाने के लिए कहा.

खान ने कहा, “यदि नहीं, तो प्रधानमंत्री को बुलाओ. इसके लिए आप (पुलिस अधिकारियों की ओर उंगली उठाते हुए) जिम्मेदार हैं, मैं यहां से नहीं जाऊंगा. आप उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) संरक्षण दे रहे हैं. आप कानून तोड़ रहे हैं, यदि आप (पुलिस) नहीं, तो कानून का पालन कौन कराएगा.”

खान इस बात से नाराज थे कि उनके काफिले के गुजरने से पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया.

खान ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान ऐसी कोई हरकत होती तो पुलिस प्रदर्शनकारियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेती.

उन्होंने ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि जब तक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं लिया जाता, वह नहीं हटेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!