मोरबी पुल हादसा: गुजरात पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार
मोरबी (गुजरात) | गुजरात के मोरबी में पुल टूट जाने की दर्दनाक घटना में 141 लोगों की जान चली गई है. यह घटना रविवार शाम को हुई. अब इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की है. गुजरात पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने इस घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुजरात पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में नामजद मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रबंधकों की पहचान दीपक पारेख, दिनेश दवे के रूप में हुई. गिरफ्तार अन्य लोगों की पहचान मनसुख टोपिया, महादेवभाई सोलंकी, प्रकाश परमार और उनके बेटे देवांग, अल्पेश गोहिल, दिलीप गोहिल और मुकेश चौहान के रूप में हुई.
आपको बताते चले, ओरेवा कंपनी को 140 साल पुराने इस पुल के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी.
VIDEO: Moment of Morbi bridge collapse in Gujarat, India. More than 130 people died in one of the deadliest accidents in the country pic.twitter.com/KSkCYb1Krk
— .. (@Xx17965797N) October 31, 2022
ब्रिटिश काल के पुल को हाल ही में पुनर्निर्मित किया गया था और पांच दिन पहले जनता के लिए खोला गया था.
राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा, “गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में ओरेवा कंपनी के दो प्रबंधक, दो टिकट क्लर्क, दो ठेकेदार और तीन सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.”
यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जांच के दौरान नए सबूत सामने आने पर और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.
धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (जानबूझकर मौत का कारण बनना) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होना) सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिससे यह पता चला है कि पुल पर बहुत अधिक भीड़ थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)