मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने की तीसरी गिरफ्तारी

0
371
सिद्धू मूसेवाला (फोटो: इंस्टाग्राम)
The Hindi Post

चंडीगढ़ | गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुए लोगों की कुल संख्या अब तीन हो गई है.

दविंदर सिंह उर्फ काला को रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद कस्बे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध केशव और चरणजीत उसके साथ रुके थे.

मूसेवाला की हत्या में पहली गिरफ्तारी मनप्रीत सिंह की हुई थी जिसको पंजाब पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड एसटीएफ के अधिकारियों के साथ पिछले हफ्ते देहरादून से गिरफ्तार किया था.

आरोपी पंजाब के फरीदकोट का निवासी है और वह कथित तौर पर तीर्थयात्रियों के बीच छिपने की कोशिश कर रहा था. सारे तीर्थयात्री चमोली जिले के हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने की तयारी में थे जब पुलिस ने मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था.

मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 29 मई को उनकी पंजाब के मनसा जिले में वाहन चलाते समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post