सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : सबसे कम उम्र का हमलावर था हत्या करने के लिए सबसे बेताब, उसने एक साथ दो बंदूकों से की थी फायरिंग

The Hindi Post

नई दिल्ली | पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या में शामिल छह शूटर में सबसे कम उम्र के शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के सोनीपत निवासी अंकित उर्फ छोटा के रूप में पहचाने जाने वाला शार्पशूटर अपराध करने के लिए सबसे ज्यादा बेताब.

एच.जी.एस. धालीवाल, विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, उसने अपने दो हाथों में दो पिस्तौल से एक साथ फायर किया था.

गोलीबारी के दौरान अंकित, मूसेवाला की कार के सबसे करीब था.

सिद्धू मूसेवाला (फोटो: इंस्टाग्राम)
सिद्धू मूसेवाला (फोटो: इंस्टाग्राम)

अंकित के अलावा, स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़-काला जत्थेदी आपराधिक गठजोड़ के एक और खूंखार चेहरे को हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में भी पकड़ा है.

सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी के रूप में पहचाने जाने वाले इस अपराधी ने गायक की हत्या के तुरंत बाद चार शूटरों  को आश्रय प्रदान किया था.

बाद में, सचिन ने चारों शूटरों को हरियाणा-राजस्थान-गुजरात-मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश-झारखंड भागने में भी मदद की थी  और वहां आश्रय प्रदान किया था.

वर्तमान समय के सबसे प्रसिद्ध पंजाबी गायकों में से एक, 28 वर्षीय मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटरों ने 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं.

Ankit Sirsa (1)

सिद्धू अपनी महिंद्रा थार एसयूवी की ड्राइवर सीट पर खून से लथपथ पाए गए, जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी गोली लगी थी, लेकिन वे बच गए.

स्पेशल सीपी ने कहा कि पिछले 30-35 दिनों के दौरान, ये हमलावर 30 से अधिक स्थानों पर गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भाग रहे थे.

पुलिस ने अब तक छह में से तीन शूटरों प्रियव्रत, कशिश और अंकित उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य अभी भी फरार हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!