ट्रक-कार की आमने सामने टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Mysuru Accident (1)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पंजाब के मोगा जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा और उनकी चार साल की भतीजी भी शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराया हैं.

मोगा के कड़ाहेवाला गांव के पास सुबह करीब तीन बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे में वर्ना कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई थी. इसमें कार के परखच्चे उड़ गए.

इस गाड़ी में एक पूरा परिवार सवार था जो 23 वर्षीय सुखविंदर सिंह की शादी में शामिल होने के लिए फाजिल्का से लुधियाना जा रहा था. हादसे में दूल्हे ने भी अपनी जान गवां दी.

मृतकों की पहचान सुखविंदर, सुखविंदर की भतीजी, उनके बहनोई अंग्रेज सिंह और एक अन्य रिश्तेदार सिमरन के रूप में हुई हैं.

एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब तीन बजे दिल्ली नंबर की वर्ना गाड़ी की धान से भरे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इसमें कार सवार लोगों की मौत गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!