मोरबी: PM मोदी ने किया पुल ढह जाने वाले घटनास्थल का निरक्षण, अस्पताल में मिले घायलों से
गांधीनगर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के मोरबी में पुल ढह जाने वाली जगह का दौरा किया. उन्होंने जमीनी स्थिति का जायजा लिया. मोरबी में रविवार शाम को पुल गिर जाने से 135 लोगों की जान चली गई.
प्रधानमंत्री ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जो घायल होने हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए है. उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पीएम मोदी के दुर्घटनास्थल के दौरे के दौरान, उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और अन्य अधिकारियों ने 30 अक्टूबर को हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी.
पीएम श्री @narendramodi ने मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की व उनका दुःख साझा किया। pic.twitter.com/tVgLDkYYwx
— BJP (@BJP4India) November 1, 2022
घायल व्यक्तियों में से एक, अश्विन ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने उससे लगभग पांच मिनट बात की. आश्विन के बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने उससे दुर्घटना के बारे में पूछा.
अश्विन ने कहा, “उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे कई चोटें आई हैं और (क्या) मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी. उन्होंने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.”
आश्विन ने कहा, “मैंने दो बार कर्कश आवाज सुनी थी … और तीसरी बार इसी तरह की आवाज सुनने के बाद, पुल अंततः गिर गया.” आश्विन पुल गिरने की घटना को याद करके सिहर उठे.
ians