25 वर्षीय भारतीय छात्र अमेरिका में मृत मिला, परिवार को आया था फिरौती के लिए फोन

The Hindi Post

25 वर्षीय भारतीय छात्र जो पिछले महीने की 7 तारीख से लापता थे, अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत मिले है.

हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात, क्लीवलैंड विश्वविद्यालय (ओहियो राज्य में स्थित) में पढ़ रहे थे. सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर्स डिग्री (स्नातकोत्तर) हासिल करने के लिए उन्होंने क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था. अब्दुल 7 मार्च से परिवार के संपर्क में नहीं थे. उनके परिवार को फिरौती के लिए फोन आया था.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को X पर एक पोस्ट में कहा, “यह जानकर दुख हुआ कि श्री मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनको ढूंढा जा रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए. श्री मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.”

मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य दूतावास स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है. “हम उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता दे रहे हैं.”

21 मार्च को, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने X पर पोस्ट किया था कि वह अरफात के परिवार और अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में है और उन्हें जल्द ढूंढ निकालने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे है.

हैदराबाद के पास मल्काजगिरी जिले के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात के परिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने दावा किया था कि अरफात का कथित तौर पर ड्रग्स बेचने वाले एक गिरोह ने अपहरण कर लिया है और उसे रिहा करने के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है.

अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा कि उन्हें 17 मार्च को फोन आया था. फोन करने वाले ने फिरौती नहीं देने पर अरफात की किडनी बेचने की धमकी दी थी.

अरफात मई 2023 में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गए थे. उनके परिवार का दावा है कि उनका अब्दुल से 7 मार्च के बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ था.

इसके बाद मोहम्मद सलीम ने अमेरिका में अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया था. फिर क्लीवलैंड पुलिस को इस बारे में बताया गया था और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.

परिवार ने अरफात का पता लगाने में मदद करने के लिए 18 मार्च को शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को लिखा था.

सलीम ने अपने बेटे को ढूंढने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी गुहार लगाई थी.

Edited By: Hindi Post Web Desk

(Inputs: IANS)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!