घर लौटने पर ‘मक्के की रोटी और सरसों का साग’ के साथ होगा मिस यूनिवर्स हरनाज का स्वागत

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

चंडीगढ़ | मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज संधू जब अपने गृहनगर चंडीगढ़ वापस आएंगी तो उनके माता-पिता उन्हें ‘मक्के की रोटी और सरसों का साग’ खिलाएंगे। हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज हासिल किया है, जिसके बाद पूरा देश, खासतौर पर पंजाब और चंडीगढ़ के लोग उनका स्वागत करने को बेताब हैं।

हरनाज की मां रविंदर कौर ने मोहाली में अपने आवास पर मीडिया से कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। वह हमेशा बहुत सक्रिय और अपने फैसलों पर बनी रहने वाली लड़कियों में से एक हैं।”

रविंदर कौर जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है ने कहा, “मक्के की रोटी और सरसों का साग उसका पसंदीदा है। जब वह घर आएगी तो मैं उसको यह ही खिलाऊंगी। इससे कैलोरी भी नहीं बढ़ती है।”

ताज हासिल करने से पहले, आत्मविश्वास से लबरेज हरनाज ने ट्वीट किया था, “इंडिया.., आज रात हम चमकेंगे!”

हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद इतिहास रच दिया है। पूरी दुनिया में हरनाज संधू की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा हो रही है। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही हरनाज संधू का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उसकी मां के मुताबिक, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने अपनी काबिलियत साबित की है।

उन्होंने कहा, “वह बहुत आश्वस्त है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है। हमने उसके जुनून का समर्थन किया है।”

उनकी जीत से उत्साहित, हरनाज के भाई हरनूर ने कहा, “हरनाज ज्यादातर समय शांत और केंद्रित रहती है। उसे अपने स्कूल के दिनों से ही विश्वास था कि एक दिन वह यह खिताब हासिल करेगी और उसने इसे हासिल कर लिया।”

पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज वर्तमान में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं।

उन्होंने आने वाली ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतियोगिता जीतने के बाद, उनका परिवार प्रार्थना करने के लिए पास के एक गुरुद्वारे में गया।

कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज इससे पहले मिस चंडीगढ़ और मिस पंजाब का खिताब जीत चुकी हैं।

संधू के पिता के 17 भाई हैं और हरनाज इतने बड़े परिवार में एकमात्र महिला संतान हैं।

हरनाज के पिता पी. एस. संधू ने कहा, “हम सभी उनके आने पर ‘भंगड़ा’ करेंगे।”

हरनाज के शौक गायन, खाना बनाना, थिएटर और घुड़सवारी करना है। साल 2000 में लारा दत्ता के जीतने के बाद उन्होंने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीता है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!