बदमाशों के हौसले बुलंद, घर से बाहर बुलाकर पत्रकार को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत

रोते-बिलखते पत्रकार विमल कुमार के परिजन (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से चलते बने. पत्रकार की पहचान विमल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पत्रकार को उनके आवास में गोली मारी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में सुबह करीब पांच बजे घटी है.

बदमाश बाइक पर आए और पत्रकार विमल कुमार को घर से बाहर आने को कहा. जैसे ही विमल बाहर आए, हमलावरों में से एक ने उनके सीने में गोली मार दी.

पत्रकार विमल कुमार (फाइल फोटो)
पत्रकार विमल कुमार (फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित पत्रकार विमल कुमार के आवास पर अपराधी पहुंचे. उन्होंने विमल कुमार को घर के बाहर बुलाया. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला वैसे ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है अपराधियों की संख्या चार से पांच थी, जो बाइक से विमल कुमार के घर पहुंचे थे.

परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे.

आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है.

विमल कुमार के एक बेटा और एक बेटी हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!