बदमाशों के हौसले बुलंद, घर से बाहर बुलाकर पत्रकार को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से चलते बने. पत्रकार की पहचान विमल कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पत्रकार को उनके आवास में गोली मारी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में सुबह करीब पांच बजे घटी है.
बदमाश बाइक पर आए और पत्रकार विमल कुमार को घर से बाहर आने को कहा. जैसे ही विमल बाहर आए, हमलावरों में से एक ने उनके सीने में गोली मार दी.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रानीगंज के प्रेम नगर स्थित पत्रकार विमल कुमार के आवास पर अपराधी पहुंचे. उन्होंने विमल कुमार को घर के बाहर बुलाया. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला वैसे ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है अपराधियों की संख्या चार से पांच थी, जो बाइक से विमल कुमार के घर पहुंचे थे.
परिजनों के मुताबिक, दो साल पूर्व विमल के बड़े भाई की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में विमल मुख्य गवाह थे.
आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया हो.
साधो ये मुर्दों का गाँव..😢#Bihar के #Araria में पत्रकार बिमल यादव की घर में घुसकर हत्या, अपराधियों ने गोली मारी। रिपोर्टर्स बता रहे हैं, कुछ साल पहले इनके भाई की भी हत्या हुई थी जिस मामले ये गवाह थे।
#BiharNews #Journalist #JournalistMurder #Araria #NitishKumar #तेजस्वीयादव pic.twitter.com/4chJ80TjU6— बिहार | Bihar ● (@Biharyouth1) August 18, 2023
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है.
विमल कुमार के एक बेटा और एक बेटी हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश है.
VIDEO | “A journalist from Dainik Jagran, Vimal, was shot dead by four men at around 5.30 am in Raniganj market area in Bihar’s Araria. The FSL team is at the spot, deceased’s body was taken for post-mortem. Efforts are underway to nab the accused,” says Ashok Kumar Singh, SP,… pic.twitter.com/NzAtzXnJcS
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस