हत्या करने के बाद खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंच गया नाबालिग लड़का, पुलिस से बोला – मैंने कुछ देर पहले एक हत्या कर दी है

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

दिल्ली के करीम नगर थाने की पुलिस उस समय हैरान रह गई जब एक नाबालिग लड़का खून से सना चाकू लेकर उनके पास पहुंच गया. दरअसल, नाबालिग ने एक 29 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह थाने पहुंच गया. उसके हाथ में खून से सना चाकू था.

मृतक की पहचान राष्ट्रीय राजधानी के मुल्तानी ढांडा इलाके के निवासी अमित के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2.10 बजे नबी करीम थाने के गश्ती स्टाफ को मुल्तानी ढांडा की गली नंबर 10 में एक शव मिला. मृतक के शरीर पर चाकू से गोदे जाने के निशान थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक शख्स चाकू लेकर नबी करीम थाने पहुंचा और दावा किया कि उसने मुल्तानी ढांडा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी है.” तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची.

फोरेंसिक और क्राइम टीमों को निरीक्षण के लिए मौके पर बुलाया गया. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “अब तक की गई जांच से यह सामने आया है कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही इलाके के निवासी हैं और उनका आपराधिक इतिहास है.”

“अमित उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. नाबालिग आरोपी भी कई मामलों में शामिल रहा है और उसे हत्या के प्रयास के एक मामले में करीब एक सप्ताह पहले निरीक्षण गृह से रिहा किया गया था.”

मृतक और नाबालिग आरोपी में आपसी दुश्मनी थी. दो दिन पहले अमित ने नाबालिग लड़के को अपमानित कर उससे उसके पैसे छीन लिए थे. इसके बाद से नाबालिग युवक बदला लेने की फिराक में था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “नाबालिग बदला लेने के लिए अमित की तलाश में था. रात के समय उसको अमित मिल गया. फिर उसने अपने साथी आकाश उर्फ काकू के साथ मिलकर अमित पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग थाने पहुंच गया, जबकि उसका साथी भाग गया. नाबालिग को खून से सने कपड़ों और और चाकू के साथ पकड़ लिया गया है.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में नाबालिग का साथ देने वाला आकाश फरार है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!