सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 74 लोगों की मौत, घटना का कारण अस्पष्ट, VIDEO
रूस में बुधवार को एक बड़ी घटना घट गई. दरअसल, एक रूसी सैन्य परिवहन विमान यूक्रेन की सीमा से लगे दक्षिणी बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रॉयटर्स ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट किया कि विमान में सवार 74 लोग मारे गए है.
रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि विमान में चालक दल के 6 सदस्यों और तीन गार्ड्स सहित कुल 74 लोग मौजूद थे.
बेलगोरोड के क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा, “विमान में सवार सभी लोग मर गए है.”
बेलगोरोड क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है और हाल के महीनों में इस पर यूक्रेन की ओर से लगातार हमले हुए हैं. दिसंबर के महीने में भी यहां मिसाइल हमला हुआ था जिसमें 25 लोग मारे गए थे.
रिया नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि विमान में 65 यूक्रेनी युद्धबंदी सवार थे.
🚨🇷🇺Russian military plane crashes in Belgorod region, many feared dead
Note–raw video update#Russia #planecrash #Belgorod #BreakingNews #JUSTIN pic.twitter.com/HyGKtSd7cL— EUROPE CENTRAL (@europecentrral) January 24, 2024
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को बेलगोरोड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. यहां युद्धबंदियों की अदला-बदली होनी थी. विमान में 6 चालक दल के सदस्यों सहित तीन गार्ड्स भी मौजूद थे.”
रूसी रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.
बता दे कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क